Team India: भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव भरा है. भारत को इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी. कई खिलाड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. इस साल टेस्ट में 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से काफी निराशाजनक रहा. इस लिस्ट में सबसे ऊपर अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, जो इस साल टेस्ट में वो कमाल नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बुमराह ने 2025 में 8 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 31 विकेट लिए.
लिस्ट में दूसरा नाम रवींद्र जडेजा का है, जो अपने ऑलराउं प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस साल जडेजा टेस्ट में गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए और 10 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी इस साल टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 11 विकेट लिए. वहीं, बल्लेबाजों में साई सुदर्शन इस साल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. साई ने इस साल खेले 6 टेस्ट मैचों में सिर्फ 302 रन बनाए. इसके अलावा, लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर भी इस साल खेले 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.