---Advertisement---

Asia Cup 2025 जीतने के बाद किसके कहने पर टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के मनाया जश्न? ‘मास्टरमाइंड’ का हुआ खुलासा

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने PCB चीफ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया और बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. वहीं, अब खुलासा हुआ है कि बिना ट्रॉफी के सिलेब्रेशन के आइडिया किसने दिया था?

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Oct 8, 2025 17:48 IST
Share :
Team India

Asia Cup 2025 No Trophy Celebration Idea: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी. लेकिन इस जीत के बाद प्रेजेंटेशन पर काफी बवाल हुआ और भारत ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया. दरअसल, टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए और अभी तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. हालांकि, भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी के बिना रोहित शर्मा के 2024 वर्ल्ड कप जीत के बाद वाली स्टाइल में वॉक करके साथी खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया. वहीं, अब खुलासा हुआ है कि बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन का आइडिया किसने दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में एक शो के दौरान बताया कि उन्होंने ट्रॉफी का इंतजार किया था, लेकिन उन्हें नहीं मिली. इसके बावजूद टीम ने जश्न मनाने का फैसला किया, क्योंकि ये बड़ा मौका था. वरुण ने बताया कि अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव को आइडिया दिया कि बिना ट्रॉफी के भी फाइनल में मिली जीत को सेलिब्रेट किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- World Cup में हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा कारनामा करने वाली बन जाएंगी सिर्फ दूसरी भारतीय

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.