India vs Australia: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन शुरुआती दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. वहीं, अब भारतीय टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 सीरीज जीत कर लेना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहास से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम मानी जा रही है.
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. कप्तान सूर्या अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. भारत की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्याकुमार यादव मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर्स में शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है, जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाएंगे. वहीं, स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे. जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह करेंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.