Team India Playing 11: पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को रौंदने के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में अब रोहित की सेना को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। माना जा रहा है केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को इस मैच में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पंत अब तक सिर्फ बेंच पर ही नजर आए हैं।
हर्षित राणा को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। हर्षित के स्थान पर अर्शदीप सिंह रंग जमाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती या फिर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहती है तो टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी।