India vs New Zealand: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं, इस टीम से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. सूर्या की कप्तानी भारतीय टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान उतरेगी. वहीं, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम ही मैदान पर उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, फैंस जियोहॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.