Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम हाल ही में भारत दौरे पर आई थी और दोंनों टीमों के बीच तीन फॉर्मेट में सीरीज खेली गई. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज जीती तो भारत ने वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम किया. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस दौरान कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बावुमा को ‘बौना’ कहा था. मैच के बाद इस कमेंट पर काफी चर्चा हुई थी. वहीं, अब बावुमा ने खुद को ‘बौना’ कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है.
बावुमा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ‘बौना’ के बाद पंत और बुमराह ने उनसे माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मेरे साथ एक घटना हुई थी, जहां उन्होंने अपनी भाषा में मुझे कुछ कहा था. लेकिन दिन के आखिर में दो सीनियर खिलाड़ी पंत और बुमराह आए और माफी मांग ली. मुझे उस वक्त नहीं पता था कि यह किस बारे में था, बाद में मुझे अपने मीडिया मैनेजर से इस बारे में बात करनी पड़ी.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.