Vijay Hazare trophy 2025-26: टीम इंडिया के कई बड़े सितारे इन दिनों घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरी ये दोनों कब तक विजय हजारे में खेलेंगे. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार रोहित दिसंबर के सभी मैचों में मुंबई के लिए खेल सकते हैं तो वहीं जनवरी में भी एक-दो मैचों का हिस्सा बन सकते हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली दिसंबर में कुछ और मैच दिल्ली के लिए खेल सकते हैं.
टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पेट की दिक्कत के चलते अभी तक टूर्नामेंट में नजर नहीं आए हैं लेकिन जल्द ही उनकी भी वापसी हो सकती है. उनके अलावा टी 20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जनवरी में कुछ मैचों में विजय हजारे के लिए मुंबई की टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…