कश्मीर के Pahalgam Terror Attack ने पूरे भारत को ही हिला कर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई तो वहीं 17 लोग घायल भी हुए. इस हमले के बाद भारत देश का हर नागरिक गुस्से में है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का नाम भी इसमें शामिल हैं. पहलगाम हमले पर हालांकि सबसे ज्यादा खुलकर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक बोले हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने खुलकर इस कायराना हमले पर अपनी राय रखी है.
Just read about the horrific and shocking terrorist attack in Pahalgam.
To target and kill innocent civilians in the name of religion is pure evil…
No cause, no belief, no ideology can ever justify such a monstrous act.Yeh kaisi ladai hai… pic.twitter.com/nP5LKpT94E---Advertisement---— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) April 23, 2025
Pahalgam Terror Attack पर भड़का सिराज-उमरान का गुस्सा
पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए उमरान मलिक ने कहा, ‘आज पहलगाम से दिल दहला देने वाले दृश्य आतंक के एक नासमझ कृत्य में निर्दोष लोगों की जान चली गई. कोई भी शब्द ऐसी क्रूरता को सही नहीं ठहरा सकता.’ वहीं मोहम्मद सिराज ने इस हमले पर कहा, ‘पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से गलत है.’ ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें…..
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack के बाद गुस्साए ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, यहां देखिए किसने क्या कहा?