Vaibhav Suryavanshi Record: भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है. वो जिस टूर्नामेंट में भी खेलने के लिए उतरे उन्होंने रिकॉर्ड ही बनाए हैं. हर जगह वो शतक जड़ते हुए अपने बल्ले की धमक दिखा रहे हैं. साल 2026 की शुरुआत भी उन्होंने कुछ इसी तरह से की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे के पहले मैच में वो बतौर कप्तान खेलने के लिए उतरे और टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ वो यूथ वनडे में बतौर कप्तान मैच जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा है. शहजाद ने 15 साल 141 दिन की उम्र में बतौर कप्तान यूथ वनडे का मैच जीता था.
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 300 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवरों में महज 148 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई है. वैभव सूर्यवंशी बल्ले से तो इस मैच में फ्लॉप रहे हैं लेकिन बतौर कप्तान वो इस मैच में इतिहास रच गए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…