Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है. इस दौरे के दूसरे और आखिरी यूथ टेस्ट में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी मात दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस मुकाबले में 14 साल के स्टर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला. पहले मैच में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
ऐसे में दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. वैभव दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके. हालांकि, उन्होंने टेस्ट में टी20 जैसी पारी खेली और 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के जड़े. वहीं, दूसरी पारी में वैभव का बल्ला खामोश रहा और बिना खाता खोले आउट हो गए. वैभाव पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. वह चार्ल्स लैचमुंड का शिकार बने. इस तरह वैभव ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर धमाल मचाने से चूक गए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.