Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. बड़ौदा और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी एक कमाल का रिकॉर्ड बनते हुए देखा गया. इस मैच में बल्लेबाजों का रौंद्र रूप देखने को मिला. दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 बल्लेबाजों ने शतक जड़े जो कि लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. बड़ौदा के 3 बल्लेबाजों ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया तो वहीं हैदराबाद के भी 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ मैच को रोमांचक बनाया.
बड़ौदा की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए नित्या पांड्या ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली. उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज अमित पासी ने भी 93 गेंदों में 127 रनों की तूफानी पारी खेल कोहराम मचाया. इसके बाद टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी 63 गेंदों में 109 रनों की आतिशी पारी खेल टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए अभिरथ रेड्डी और प्रगन्य रेड्डी ने भी जोरदार शतक जड़े लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…