Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में कई खिलाड़ी बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं. राउंड 1 के बाद राउंड 2 में भी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का बल्ला जमक गरजा. दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म जारी रखी तो वहीं रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए. इसके अलावा यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने धमाकेदारी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
कर्नाटक के लिए खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने भी 124 रनों की बेहतरीन पारी खेल रंग जमाया. विजय हजारे के राउंड 2 में बल्लेबाजों में कुल 12 खिलाड़ियों ने शतक जड़े. ध्रुव शौर्य ने भी इस मैच में विदर्भ के लिए खेलते हुए 109 रनों की पारी खेली. टूर्नामेंट के अगले राउंड में कुछ और खिलाड़ी जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…