---Advertisement---

Vijay Hazare Trophy में इन 6 खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, क्या भारतीय वनडे टीम में मिलेगा मौका?

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कई युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और खूब सुर्खियां बटोरी. आइए जानते हैं ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचाकर टीम इंडिया की दावेदारी ठोक दी है.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
Vijay Hazare Trophy 2025-26

Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत में इन दिनों में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रिंकू सिंह जैसे टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और खूब सुर्खियां बटोरी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचा रखा है और टीम इंडिया में अपनी जगह की दावेदारी ठोक दी है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज डी गांवकर का है, जो सिर्फ 2 मैचों में 9.44 की शानदार औसत से 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. गांवकर गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सी कार्तिक हैं और वह भी अब तक 2 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. इनके अलावा, लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने इस टूर्नामेंट में अपनी फिरकी से धमाल मचाया है. जीशान ने दो मैचों में 8 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/29 का रहा है. वहीं, देवदत्त पडिक्कल भी विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कोहराम मचा रखा है और 2 मैचों में लगातार दो शतकों के साथ 271 रन जड़ चुके हैं. इसके बाद ध्रुव शोरे भी लिस्ट ए में लगातार 5 मैचों में 5 शतक लगाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.