Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को दुबई में होगी। इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें टिकी हैं। जहां पर 2 बार भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली है। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट पर सभी फैंस की नजरें टिकी रहने वाली है। हालांकि फैंस को ये टूर्नामेंट जिओहॉटस्टार पर देखने को नहीं मिलेगा। दूसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म इस टूर्नामेंट को प्रसारित करने वाला है। इसके अलावा फ्री में देखने वाले फैंस के बड़े सवाल का भी जवाब मिल गया है।
क्या फ्री में देख पाएंगे एशिया कप 2025
सितंबर 9 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को फैंस सोनी लिव पर देख पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फैंस को पे करना पड़ेगा। ऐसे में फ्री में एशिया कप 2025 देखने का सपना भी अब फैंस का टूट गया है। टीम इंडिया का सफर इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर को शुरू होगी। हालांकि सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का विरोध हो रहा है। जिसके कारण ही फैंस सोनी लिव को भी बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: IND vs PAK मुकाबले को लेकर आई बुरी खबर, फैंस के लिए मैच देखना हुआ मुश्किल