WCL 2025: इंग्लैंड में इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट खेली जा रही है. 20 जुलाई (रविवार) को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था लेकिन भारतीय फैंस के भारी विरोध के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया. अंत में आयोजकों ने इस मैच को रद्द कर दिया. दोनों टीमों के एक-एक अंक दे दिया गया है. मुकाबला रद्द होने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी को मिर्ची लग गई. उन्होंने इशारों-इशारों में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी पर निशाना साधा.
View this post on Instagram---Advertisement---
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?
अफरीदी ने कहा, ‘हम तो यहां पर क्रिकेट खेलने आए हैं और मैं हमेशा ये बात करता हूं कि सियासत को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए. आगे बढ़ना चाहिए. जो देश कुछ करना चाहती है, दुनिया में वो छोटी-छोटी चीजों में नहीं पड़ती है. आगे बढ़ती है. आपको आने से पहले ही मना कर देना चाहिए था कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वो लोग आए भी, प्रैक्टिस सेशन भी किए. एक ही दिन के अंदर सबकुछ बदल गया.
मैच रद्द होने के बाद भड़का पाक टीम का खिलाड़ी
अफरीदी ने इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों पर बरसते हुए यहां तक कह दिया कि अगर नहीं खेलना था तो यहां आए ही क्यों? बता दें कि मैच से एक दिन पहले एक्स पोस्ट के जरिए शिखर धवन ने कहा था कि मैंने जो वादा पहले किया था वही निभाऊंगा और मैं पाकिस्तान के साथ नहीं खेलूंगा. उनकी पोस्ट के बाद देखते ही देखते भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना मुंह मोड़ लिया. जिसके बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा.
विरोध के बाद आयोजकों ने रद्द किया मैच
बीते अप्रैंल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद भारत ने जबावी कार्रवाई करते हुए मई में सीमा पार से चल रहे आतंकी गतिविधी के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जगह उगलने का काम किया था. अब करीब दो महीने बाद जब दोनों देशों के बीच जब मैच तय हुआ तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसका जमकर विरोध किया. जिसका ये असर हुआ कि आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा.