IPL 2025: सीजन 18 में अब तक 2 कप्तानों को स्लो ओवर रेट का जुर्माना लग चुका है. पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को 12 लाख का जुर्माना लगा. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर भी जुर्माना लग गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से घूम रहा है की इस जुर्माने को कौन भरता है. टीम अपने खिलाड़ी का साथ देती है या खुद कप्तान की ही जेब ढीली होती है.
Riyan Parag! pic.twitter.com/5Chqk2cJBU
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 31, 2025
कौन देता है जुर्माने का पैसा?
आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट पर लगने वाले जुर्माने को बदला था. पहले 3 मैच में गलती करने पर कप्तान को 1 मैच से लिए बैन कर दिया जाता था. हालांकि अब कप्तान को डिमेरिट पॉइंट दिया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन के अंत में टीम ही खिलाड़ी की जगह अधिकतर समय जुर्माने को भरती है. हालांकि अगर सीजन के अंत में कप्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहे तो फ्रेंचाइजी के पास उनकी सैलरी से पैसे काटने का विकल्प भी होता है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी में अब नहीं रही पहले जैसी बात, हरभजन सिंह ने पेश किए हैरान करने वाले आंकड़े