Team India CT 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। रोहित की सेना ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत का स्वाद चखा है। पहले मैच में टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था। हालांकि, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत किसके साथ होगी यह जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
भारतीय टीम को ग्रुप-ए में अभी अपना एक और मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अब अगर रोहित की पलटन कीवी टीम को पटखनी देने में सफल रहती है, तो टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल खेलेगी। इस स्थिति में ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत होंगी।
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, तो रोहित की सेना ग्रुप-बी में टॉप पर रहने वाली टीम के खिलाफ फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के सभी मैचों का फ्री में लुत्फ आप जियोहॉटस्टार पर उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले बिना एक पैसा खर्च किए देखे जा सकते हैं।