WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में जून 11 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने नजर आएगी. पैट कमिंस और टेम्बा बावुमा इस फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि इस मुकाबले में बारिश भी बड़ा फर्क पैदा कर सकती है. इस बीच अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया तो कौन सी टीम विनर बनेगी?
बारिश किस टीम का बिगाड़ेगी खेल
लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले के पहले और आखिरी दिन बारिश हो सकती है. इसके अलावा हल्की-हल्की बारिश संभावना तो सभी पांचों दिन है. ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हुआ या मैच ड्रॉ हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही संयुक्त विनर घोषित किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका की टीम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का प्रयास कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद MS Dhoni का आया पहला रिएक्शन, कही दिल जीतने वाली बात