Champions Trophy 2025 के 10 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में तीन भारतीय

10. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 35 साल ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 35 साल 8 महीने की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आएंगे. स्मिथ की तकनीकी बल्लेबाजी और अनुभव ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी.

9. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) - 35 साल  दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर 35 साल 8 महीने की उम्र में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. मिलर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

8. विराट कोहली (भारत) - 36 साल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक होंगे. कोहली का अनुभव भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

7. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 36 साल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 36 साल के हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. मैक्सवेल अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

6. रवींद्र जडेजा (भारत) - 36 साल भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 36 साल के हो चुके हैं. जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग, स्पिन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं.

5. आदिल राशिद (इंग्लैंड) - 37 साल इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर आदिल राशिद इस टूर्नामेंट में 37 साल की उम्र में खेलते नजर आएंगे. राशिद इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं. वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे.

4. रोहित शर्मा (भारत) - 37 साल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं और इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक होंगे. रोहित 2013 और 2017 के बाद अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे. 

3. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 37 साल बांग्लादेश के सबसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक, मुश्फिकुर रहीम 37 साल के हो चुके हैं. हालांकि, अपने अनुभव के साथ वह बांग्लादेशी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

2. महमदुल्लाह (बांग्लादेश) - 39 साल बांग्लादेश के दिगग्ज ऑलराउंडर महमदुल्लाह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे. 39 वर्षीय महमदुल्लाह अपनी शानदार बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 40 साल अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. 40 वर्षीय नबी अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.