Champions Trophy 2025 से बाहर हुए ये 10 दिग्गज खिलाड़ी, जानें क्या रही वजह?
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.
2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान बाएं टखने में चोट लगने के कारण वह असहज महसूस कर रहे थे.
3. जैकब बेथेल (इंग्लैंड)इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें यह चोट भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे के दौरान लगी थी.
4. एनरिक नॉर्खिया (दक्षिण अफ्रीका)दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है.
5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड का खिताब जीता था.
6. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कूल्हे की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोट लगी थी.
7. मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस सीजन में उनके फिर से खेलने की संभावना बेहद कम है.
8. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.
9. सैम अयूब (पाकिस्तान)पाकिस्तान के सैम अयूब भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, जिससे मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है.
10. अल्लाह गज़नफर (अफगानिस्तान)अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गज़नफर L4 वर्टिब्रा फ्रैक्चर के कारण कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, जिससे वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.