T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाज

डेवाल्ड ब्रेविस डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को नाबाद शतकीय पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बनाया रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ब्रेविस ने 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए और रितुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी टी20 आई पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

ऋतुराज गायकवाड़ साल 2023 में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी. जो उस समय उस टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी थी.

ब्रैंडन मैकुलन न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 फॉर्मेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

मार्टिन गुप्टिल कीवी टीम के ही मार्टिन गुप्टिल ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी, जो उस टीम के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी पारी है.

तिलकरत्ने दिलशान दिलशान ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी.