IPL में रिटायर्ड आउट होने वाले 5 खिलाड़ी, चौंकाने वाले नाम शामिल

5. डेवोन कॉनवे  आईपीएल 2025 में PBKS के खिलाफ चेज के दौरान CSK के डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट हुए और जडेजा को भेजा गया, लेकिन फिर भी टीम हार गई.

4. तिलक वर्मा इसी सीजन में LSG के खिलाफ चेज में MI के तिलक वर्मा 23 गेंदों में 25 रन बनाकर 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट, लेकिन मुंबई को हार मिली.

3. साई सुदर्शन आईपीएल 2023 में MI के खिलाफ क्वालीफायर में 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हुए थे और टीम ने मैच जीता.

2. अथर्व तायड़े 2023 के सीजन में ही में पंजाब किंग्स के अथर्व तायड़े DC के खिलाफ 42 गेंदों में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी.

1. रविचंद्रन अश्विन  आईपीएल 2022 में LSG के खिलाफ 23 गेंदों में 28 रन बनाकर RR के रविचंद्रन अश्विन IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने.