Champions Trophy में सबसे ज्यादा उम्र में सेंचुरी ठोकने वाले 5 प्लेयर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब समाप्ति की ओर है. 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर पहुंची है.

सबसे ज्याद उम्र में शतक आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा उम्र में आईसीसी के इस इवेंट में शतक ठोकने वाले 5 प्लेयर कौन-कौन हैं.

1. विराट कोहली टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (36 साल 110 दिन) पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी 2025 को शतकीय पारी खेली थी.

2. डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर (35 साल 268 दिन) ने 5 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली.

3. कुमार संगकारा श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (35 साल 229 दिन) ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी के इस इवेंट में शतक ठोका था.

4. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (34 साल 287 दिन) ने साल 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

5. केन विलियमसन न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (34 साल 209 दिन) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली.