IPL में CSK की ओर से डेब्यू करने वाले 5 सबसे युवा खिलाड़ी
आयुष म्हात्रे का डेब्यूआईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ मैच में चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे ने आईपीएल डेब्यू किया.
सबसे कम उम्र के खिलाड़ीम्हात्रे ने 17 साल 278 दिन की आयु में आईपीएल में डेब्यू किया.
5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ीआइए जानते हैं चेन्नई की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
अभिनव मुकुंदआयुष सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. वहीं अभिनव मुंकुंद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2008 में 18 साल 139 दिन की आयु में डेब्यू किया था.
अंकित राजपुतअंकित ने साल 2013 में मुंबई के खिलाफ 19 साल 123 दिन की आयु में आईपीएल में डेब्यू किया था.
मथिशा पथिराना
मथिशा पथिराना ने 19 साल 148 दिन की आयु में 2022 में गुजरात के खिलाफ डेब्यू किया था.
नूर अहमदनूर अहमद ने साल 2025 में 20 साल 79 दिन की आयु में मुंबई के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया.