काउंटी क्रिकेट में साथ खेलने वाले भारत-पाक की 6 जोड़ी

1. ईशान-अब्बास ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास ने साल 2025 में नॉर्टिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में एक साथ खेले.

2. पुजारा-रिजवान साल 2022 में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट एक साथ खेला था.

3. कुंबले-महमूद-अकरम भारत से अनिल कुंबले, पाकिस्तान से अजहर महमूद और मोहम्मद अकरम ने साल 2006 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेला था.

4. हरभजन-अजहर-अकरम हरभजन सिंह ने साल 2005 में अजहर महमूद और मोहम्मद अकरम के साथ सरे टीम के लिए साथ खेले थे.

5. जहीर खान-अजहर महमूद जहीर खान और अजहर महमूद ने सरे टीम के लिए साल 2004 में काउंटी क्रिकेट में एक साथ खेला था.

6. बेदी-मुश्ताक-सरफराज बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद/सरफराज नवाज ने 1972 से 1977 तक काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेट्स के लिए साथ में खेले.