IPL में एक ही टीम के लिए खेलने वाले 6 खिलाड़ी, लिस्ट से बाहर होगा ये स्टार

विराट कोहली विराट कोहली आईपीएल में अब तक केवल आरसीबी के लिए खेले हैं, 252 मैचों में 8004 रन बनाए.

कायरन पोलार्ड आईपीएल में कायरन पोलार्ड सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. जिसमें उन्होंने 189 मैचों में 3412 रन और 89 विकेट चटकाए हैं.

सुनील नारायण आईपीएल में केवल केकेआर के लिए खेलने वाले सुनील नारायण अब तक 177 मैचों में 1534 रन और 180 विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं, जिसमें उनके नाम 133 मैचों में 165 विकेट, 68 रन हैं.

लसिथ मलिंगा आईपीएल में लसिथ मलिंग केवल मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. जिसमें उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट और 88 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं.

बदलेगा लिस्ट हालांकि, अब पंत इस लिस्ट से गायब हो जाएंगे, क्योंकि वो 2025 में लखनऊ की कप्तानी करेंगे.