WPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाजWPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज1. अमेलिया केर WPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 18 विकेट चकटाए.2. हेले मैथ्यूज़ महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में हेले मैथ्यूज ने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए.3. जेस जोनासेन दिल्ली कैपिटल्स की प्लेयर जेस जोनासेन ने 8 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए.4. नैट साइवर-ब्रंट मुंबई की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए.5. जॉर्जिया वेयरहैम आरसीबी के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए.6. काश्वी गौतम गुजरात जायंट्स की स्टार खिलाड़ी काश्वी गौतम ने इस सीजन में 9 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए.7. शिखा पांडे दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए.