मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने वाले 8 भारतीय बल्लेबाज
1. सैयद मुश्ताक अलीसैयद मुश्ताक अली ने सबसे पहले साल 1936 में मैनचेस्टर के मैदान पर शतक जड़ा था. उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी. यह विदेशी मैदान पर किसी भारतीय का पहला शतक था.
2. विजय मर्चेंटमुश्ताक अली के साथ ओपनिंग करते हुए विजय मर्चेंट ने भी उसी मैच में शतक ठोका था. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी और मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.
3. अब्बास अली बेग1959 में अब्बास अली बेग ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शतक लगया था और 112 रन की क्लास पारी खेली थी.
4. पॉली उमरीगरअब्बास अली बेग के साथ उसी मैच में पॉली उमरीगर ने भी शतक जड़ा था और 13 चौकों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली.
5. सुनील गावस्कर‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने 1974 में मैनचेस्टर में शतक जड़ा था. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 251 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी.
6. संदीप पाटिल1982 में संदीप पाटिल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शतक जमाया था. उन्होंने 129 रन की शानदार पारी खेली.
7. मोहम्मद अजहरुद्दीन1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 179 रन की पारी खेली थी, जो उस समय किसी भारतीय कप्तान की इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी थी.
8. सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरनेशनल शतक मैनचेस्टर में ही आया था, जो उन्होंने 1990 में जड़ा था. तब उन्होंने 119 रन की पारी खेली थी.