बाएं हाथ के वो 7 तेज गेंदबाज, जो चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाएंगे जलवा

लेफ्ट आर्म पेसर का होगा जलवा पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरु होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांए हाथ के तेज गेंदबाजो का अहम योगदान होगा.

6 टीमों में मौजूद हैं यह खिलाड़ी इस आईसीसी इवेंट में 6 टीमों के पास ही बांए हाथ के गेंदबाज मौजूद हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में ऐसे गेंदबाज नहीं हैं.

अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों के नए सुपरस्टार बन रहे अर्शदीप सिंह पर टीम मैनेजमेंट ने बड़ा भरोसा दिखाया है. अर्शदीप अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं.

शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. अफरीदी अपने घरेलू मैदान पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.

मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी मैच विनर खिलाड़ी हैं. रहमान के खिलाफ रन बनाना बहुत मुश्किल होता है.

मार्को जानसेन दक्षिण अफ्रीका के स्टार आलरांउडर मार्को जानसेन भी मौजूदा समय में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण उनपर सभी की नजरें टिकी हुई होंगी.

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद के साथ बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.

फजलहक फारुकी अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी अपनी टीम को शानदार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. जिसके कारण वो भी फैंस की नजरों में बने रहेंगे.

फरीद मलिक तेज गेंदबाज फरीद मलिक भी अफगानिस्तान टीम के लिए इस टूर्नामेंट में बेहद अहम रहेंगे. मलिक भी अपनी टीम को मैज जीताने का पूरा दमखम रखते हैं.