9 खूबसूरत महिला स्पोर्ट्स एंकर, जिन्होंने जीत लिए हैं सबके दिल9 खूबसूरत महिला स्पोर्ट्स एंकर, जिन्होंने जीत लिए हैं सबके दिल संजना गणेशन आईसीसी की मौजूदा समय में एंकर संजना गणेशन की खूबसूरती के सभी फैन हैं. संजना भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी भी हैं.मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की एंकर मयंती लैंगर ने भी अपने खूबसूरती से सभी को फैन बना रखा है. लैंगर भी भारतीय क्रिकेटर स्टूअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. मंदिरा बेदी क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहली महिला एंकर मंदिरा बेदी भी बेहद खूबसूरत हैं. मंदिरा ने ही भारत में इसकी शुरुआत की थी..अर्चना विजय ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वाली अर्चना विजय भी अपनी खूबसूरती के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती है.याशिका गुप्ता स्पोर्ट्स एंकर याशिका गुप्ता भी अपनी खूबसूरती के कारण फैंस को दीवाना बनाए हुए हैं.करिश्मा कोटक अभिनेत्री और होस्ट करिश्मा कोटक ने भी आईपीएल में भी काम किया है. करिश्मा भी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं.शिवानी दांडेकर एक्टर फरहान अख्तर की पत्नी शिवानी दांडेकर ने भी आईपीएल के दौरान अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीता था. रोशेल राव कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली रोशेल राव भी स्पोर्ट्स एंकर रह चुकी है, जिनकी खूबसूरती के चर्चे बहुत हैं. सोनाली नागरानी आईपीएल होस्ट कर चुकी सोनाली नागरानी भी अपने खूबसूरती के कारण चर्चा का केंद्र रहती है.