ओवल में 9 भारतीय लगा चुके हैं टेस्ट शतक, लिस्ट में दो एक्टिव प्लेयर
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 9 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं.
1. विजय मर्चेंटमहान बल्लेबाज विजय मर्चेंट ने अगस्त 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 128 रन बनाए थे.
2. सुनील गावस्करसाल 1979 में ओवल में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट की दूसरी पारी में, सुनील गावस्कर ने ओपनिंग करते हुए 443 गेंदों पर 221 रन बनाए थे.
3. कपिल देवकपिल देव ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए शतक भी लगाया था. वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 142 गेंदों पर 110 रन बनाए.
4. रवि शास्त्रीरवि शास्त्री ने अगस्त 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए 436 गेंदों पर 187 रन बनाए थे.
5. राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ ओवल में दो टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. 2002 में, उन्होंने 629 गेंदों पर 217 रन बनाए थे और 2011 में, इंग्लैंड के खिलाफ 378 गेंदों पर 146 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
6. अनिल कुंबलेअनिल कुंबले ने अगस्त 2007 में ओवल में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 110 रन बनाए थे.
7. ऋषभ पंतऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए 146 गेंदों पर 114 रन बनाए थे.
8. केएल राहुलकेएल राहुल ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए 224 गेंदों पर 149 रन बनाए थे.
9. रोहित शर्मारोहित शर्मा ने सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए 256 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली थी.