Andre Russell Net Worth: लग्जरी लाइफ जीते हैं आंद्रे रसेल, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक

संन्यास का किया ऐलान वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रसेल 23 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड जमैका के सबीना पार्क में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.

आंद्रे रसेल की नेटवर्थ रसल मसल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई है. उन्हें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिना जाता है.

रसेल की कमाई 37 साल के रसेल ने यह संपत्ति आईपीएल सैलरी, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निजी व्यवसायों के जरिए अर्जित की है.

IPL से मोटी कमाई IPL उनकी कमाई का सबसे बड़ा सोर्स है. 2025 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर रिटेन किया था.

दुनिया की तमाम T20 लीग्स का हिस्सा  इसके अलावा, रसेल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और दुनिया भर की T20 लीग्स में भी खेलते हैं, जहां उनकी 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है.

सेंट्रल कॉनट्रैक्ट रसेल 2019 से वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 के खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें प्रत्येक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 2.5 लाख रुपये मिलते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट रसेल कई बड़ी कंपनियों का ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं, जिससे उन्हें सालाना 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई होती है.

रसेल की लग्जरी लाइफ रसेल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और वह अक्सर फाइव स्टार होटल्स और ग्लैमरस लोकेशन्स में देखे जाते हैं. उनके पास कई मंहगी कारें भी हैं.

रसेल की पत्नी रसेल ने 2016 में एक अमेरिकी मॉडल जैसिम लोरा से शादी की थी. दोनों 2014 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस कपल की एक बेटी है आलिया रसेल, जिसका जन्म 23 जनवरी 2020 को हुआ.

रसेल का करियर रसेल ने 2011 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया. वनडे में उन्होंने 56 मैचों में 1034 रन बनाए और 70 विकेट लिए. वहीं, टी20I में उन्होंने 84 मैचों में 1078 रन और 61 विकेट लिए हैं.