इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन ओपनर
केएल राहुल का शानदार प्रदर्शनइंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में केएल राहुल 5 मैचों में 532 रन बनाए. वो एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुक गए.
टॉप 5 खिलाड़ीआइए जानते हैं इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में बतौर एशियन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं. टॉप 5 ओपनर पर भी नजर डालेंगे.
सुनील गावस्करसाल 1979 में इंग्लैंड दौरे पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 542 रन बनाए थे. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियन ओपनर हैं.
केएल राहुल2025 में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की 10 इनिंग में 532 रन बनाए.
आमिर सोहेलसाल 1992 में पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल ने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 413 रन बनाए थे.
मुरली विजय
मुरली विजय ने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर 402 रन बनाए थे.
रोहित शर्मासाल 2021 में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 368 रन बनाए थे.