युजवेंद्र चहलचहल ने साल 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की, लेकिन 2 साल बाद अलग रहने लगे. 2025 में दोनों का तलाक हो गया.
शिखर धवनधवन ने ऑस्ट्रेलिया की किकबॉक्सर आयेशा मुखर्जी से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों ने निजी कारणों से तलाक ले लिया.
हार्दिक पंड्यापांड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टान्कोविक से साल 2020 में शादी की थी. दोनों के एक बेटे भी हैं. लेकिन 2023 में दोनों अलग हो गए.
मोहम्मद अजहरुद्दीनपूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दी ने 1987 में नौरीन से शादी की, लेकिन 1996 में संगीता बिजलानी के लिए तलाक लिया. बाद में संगीता से भी रिश्ता खत्म हो गया.
विनोद कांबली
कांबली अपनी पहली पत्नी नोएला लुईस से तलाक लिया, फिर एंड्रिया हेविट से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है.
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने 20 साल की शादी के बाद 2012 में पत्नी रीतू सिंह से अलग हुए, उनके तलाक की वजह उनका व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल माना गया.
मनोज प्रभाकरमनोज प्रभाकर ने पहली पत्नी संध्या से तलाक लिया और बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस फरहीन से शादी की.
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ ने साल 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी, लेकिन मतभेदों के कारण 2008 में तलाक ले लिया. इसके बाद 2013 में माधवी पत्रवाली से दूसरी शादी की.
मोहम्मद शमीशमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने 2018 में घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों के आरोप लगाए, जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया.
दिनेश कार्तिकपूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता वांजारा से शादी की थी, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. बाद में निकिता ने मुरली विजय से शादी की, और कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी की.
योगराज सिंह
पहली पत्नी शबनम सिंह (युवराज सिंह की मां) से तलाक लिया और फिर पंजाबी एक्ट्रेस सतवीर कौर से शादी की.