CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का प्रदर्शन
चैंपियन इंडियाचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया. फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी. आइए जानते हैं पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों को प्रदर्शन कैसा रहा.
श्रेयस अय्यरमध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए.
विराट कोहली
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 218 रन बनाए.
शुभमन गिलभारतीय टीम के युवा ओपनर ने 5 मैचों में कुल 188 रन बनाए.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मैचों में कुल 180 रन बनाए.
केएल राहुलविकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में 140 रन बनाए.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने 5 मैचों में 109 रन और 5 विकेट झटके.
हार्दिक पांड्यास्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों में 99 रन बनाए और 4 विकेट लिए.
रवींद्र जडेजा
जडेजा ने आईसीसी के इस इवेंट में 27 रन बनाए और कुल 5 विकेट चटकाए.
मोहम्मद शमीटीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट चटकाए.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए. उन्होंने तीन मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए.
कुलदीप यादवस्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए.
हर्षित राणा
हर्षित राणा शुरुआती दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए.