Champions Trophy 2025: ये 7 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे.
कई स्टार हुए बाहर
आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले कई टीम के स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो चोटिल हो गए थे.
सैम अयूब (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के सैम अयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वो चैंपिंयंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.
जैकब बैथल (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बैथल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद जोस बटलर ने इसकी पुष्टि की.
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाएं टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं. जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)
चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में स्टोइनिस का नाम था लेकिन टूर्नामेंट से पहले उन्होंने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्च पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.