Sehwag Divorce: सहवाग और आरती के तलाक में कितना सच?
सहवाग ले रहे तलाक?हिंदुस्तान टाइंम्स की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सहवाग अपनी पत्नि आरती को तलाक दे सकते हैं.
2 महीने से हैं अलगरिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि बीते दो महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं.
इंस्टा पर किया अनफॉलोअभी तक इस खबर को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
20 साल का रिश्तासाल 2004 में सहवाग और आरती शादी के बंधन में बंधे थे. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था.
दो बेटों के माता-पितासहवाग और आरती दो बेटो के माता-पिता हैं. एक बेटे का नाम आर्यवीर है तो वहीं दूसरे बेटे का नाम वेदांत है.
आधिकारिक पुष्टि बाकिसहवाग और आरती के तलाक को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं उनको लेकर अभी तक किसी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
दिल्ली के लिए अंडर-19सहवाग का बड़ा बेटा आर्यावीर मौजूदा समय में दिल्ली की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं और उनके लिए ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
नहीं मिला था परिवार का साथसहवाग और आरती की शादी से दोनों के ही परिवार वाले खुश नहीं थे. दोनों की शादी तत्कालीन कानून मंत्री अरुण जेटली के आवास पर हुई थी.
सहवाग का करियरवीरेंद्र सहवाग का करियर टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है और उन्होनें टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं.