CT 2025: टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों ने पहली बार जीता ICC खिताब

टीम इंडिया चैंपियन भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. इस टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया.

शुभमन गिल टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीता है.

श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर भी पहली बार आईसीसी खिताब जीतने वाले प्लेयरों की सूची में हैं. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं.

केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त का प्रदर्शन किया.

वॉशिंगटन सुंदर वॉशिंगटन सुंदर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन विजेता टीम के हिस्सा रहने के कारण उनके नाम भी एक आईसीसी खिताब आ गया.

हर्षित राणा राणा को दो मैचों में खेलने का मौका मिला. वो भी पहली बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया.

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहली बार किसी आईसीसी खिताब को जीता है.

वरुण चक्रवर्ती स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी पहली बार आईसीसी खिताब जीता. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.