क्या आप भारत की निशानेबाज विधायक को जानते हैं?क्या आप भारत की निशानेबाज विधायक को जानते हैं?श्रेयसी सिंह निशानेबाज श्रेयसी सिंह बिहार के जमई से बीजेपी की विधायक हैं.पेरिस ओलंपिक पेरिस ओलंपिक 2024 में श्रेयसी ने शॉटगन ट्रैप वूमेन इवेंट में हिस्सा लिया था. वो इस ओलंपिक में जाने वाली इकलौती बिहारी थीं.ओलंपिक में मिली हार श्रेयसी शूटिंग में महिला ट्रेप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. वो इस इवेंट में 23वें नंबर पर रहीं थीं.सिल्वर मेडल 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी की डबल ट्रैप इवेंट में श्रेयसी सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रेयसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.अर्जुन अवॉर्ड साल 2018 में श्रेयसी सिंह को खेल में बेहतरीन योगदान को देखते हुए अर्जुन अवॉर्ड मिला था.