टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज से दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को पार करने के लिए 195 पारियां खेली थी.

सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ये मुकाम 195 पारियों में ही हासिल किया था. पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी.

कुमार संगाकारा श्रीलंका के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा ने भी 10 हजार रन बनाने के लिए 195 पारियां खेली थी.

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिक पोंटिंग ने 10 हजार रनों के आंकड़े के लिए 196 पारियां खेली थीं और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ गॉल के मैदान पर स्टीव स्मिथ ने भी 10 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया है औऱ इसके लिए उन्होंने 205 पारियां खेली हैं.

राहुल द्रविड़ भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का टेस्ट करियर भी शानदार रहा है और उन्होंने 10 हजार रन बनाने के लिए 206 पारियां खेली हैं.

यूनिस खान पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज यूनिस खान 10 हजार रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके लिए उन्होंने 208 पारियां खेली थी.

महेला जयावर्धने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयावर्धने ने 10 हजार रन बनाने के लिए 210 पारियां खेली थी और वो श्रीलंका की तरफ से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

सुनील गावस्कर लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 212 पारियों का सामना किया था और इस लिस्ट में वो तीसरे भारतीय हैं.