केनिंग्टन ओवल, लंदन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक 4 मुकाबले हो चुके हैं.

मेजबान टीम आगे इंग्लैंड टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में होगा.

5 भारतीय बल्लेबाज आइए जानते हैं इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं.

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़ इस मैदान पर 2002 से 2011 के बीच 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में सबसे ज्यादा 443 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर 1990 से 2013 के बीच तेंदुलकर ने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 272 रन बनाए. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

रवि शास्त्री शास्त्री इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ओवल मैदान पर 1982 से 1990 के बीच 2 टेस्ट मैच की तीन पारियों में 253 रन बनाए थे.

केएल राहुल इंग्लैंड भारत सीरीज 2025 में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने वाले केएल राहुल ने अब तक इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी चार पारियों में 249 रन बनाए हैं.

गुंडप्पा विश्वनाथ गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस मैदान पर 1971 से 1982 तक तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में 241 रन बनाए थे. वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं.