चैंपियंस ट्रॉफी के प्रत्येक संस्करण में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिलचैंपियंस ट्रॉफी के प्रत्येक संस्करण में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल1.ज्योफ एलॉट (1998) ज्योफ एलॉट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उस मैच में ग्रांट फ्लावर को आउट किया था. उस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.2. अजीत अगरकर (2000) केन्या के खिलाफ इस मैच में अजीत अगरकर ने केनेडी ओटिएनो को 6 रन के स्कोर पर चलता किया था.3. पी गुणरत्ने (2002) श्रीलंका के पी गुणरत्ने ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को आउट किया था.4. डी होंडो (2004) चैंपियंस ट्रॉफी 2004 संस्करण में जिम्बाब्वे के प्लेयर डी होंडो ने इंग्लैंड के प्लेयर मार्कस ट्रेस्कोथिक को चलता किया था.5. सैयद रसेल (2006) चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में सैयद रसेल ने सनथ जयसूर्या (31 रन) को चलता किया था. 6. डेल स्टेन (2009) चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सनथ जयसूर्या को आउट किया था.7. रयान मैक्लेरेन (2013) साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में रोहित शर्मा (65 रन) को आउट किया था.8. बेन स्टोक्स (2017) चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बेन स्टोक्स ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सौम्य सरकार को आउट कर टूर्नामेंट के पहला विकेट लिया था.9. अबरार अहमद (2025) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे को 10 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.