आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजआईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजभुवनेशवर कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1670 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस बार वो आरसीबी के लिए खेलेंगेसुनील नरेन नरेन ने 1605 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस सीजन के लिए उन्हें केकेआर ने रिटेन किया है.रवि अश्विन सीएसके में वापसी कर रहे अश्विन अब तक 1566 डॉट गेंदें फेंक चुके हैं.पियूष चावला लेग स्पिनर चावला ने 1337 डॉट गेंदें फेंकी हैं. मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे हैं.जसप्रीत बुमराह बुमराह आईपीएल में 1269 डॉट गेंदें फेंक चुके हैं. इस सीजन उन्हें एमआई ने रिटेन किया है.हरभजन सिंह भज्जी ने 1268 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस सीजन वो कमेंट्री करते दिख सकते हैं.रवींद्र जडेजा जडेजा ने आईपीएल में 1234 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस बार भी वो सीएसके के लिए खेलेंगे.युजवेंद्र चहल चहल ने अब तक 1229 डॉट गेंदें फेंकी हैं. वो इस सीजन पंजाब के लिए खेलेंगे.उमेश यादव उमेश ने आईपीएल में 1203 डॉट गेंदें फेंकी हैं. मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे हैं.अमित मिश्रा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में 1191 डॉट गेंदें डाली हैं.