Happy Birthday MSD: धोनी की नेटवर्थ कितनी है?

44 साल के हुए माही 7 जुलाई 1981 को जन्मे MS Dhoni आज 44 साल के हो गए. क्रिकेट छोड़ने के बाद भी उनकी कमाई में कोई ब्रेक नहीं है.

1000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से ज्यादा है. IPL, विज्ञापन और निवेश से करोड़ों की कमाई होती है.

IPL बना कमाई का बड़ा जरिया धोनी IPL में CSK के लिए अब भी खेलते हैं. 2025 में उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया गया था.

विज्ञापन से हर महीने करोड़ों वो 20 से ज्यादा ब्रांड्स का चेहरा हैं. हर महीने उनकी कमाई 4-5 करोड़ के आसपास बताई जाती है.

बड़े-बड़े ब्रांड्स से जुड़ाव SBI, MasterCard, Oppo, Cars24 जैसे नाम शामिल हैं. इन ब्रांड्स से उन्हें मोटी इनकम मिलती है.

स्टार्टअप में भी धोनी एक्टिव धोनी ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है. Garuda Aerospace जैसे स्टार्टअप में उनकी हिस्सेदारी है.

लग्जरी लाइफ के शौकीन रांची में उनका शानदार फार्महाउस है. महंगी कारों और बाइक्स का भी बड़ा कलेक्शन है.

करोड़ों कमा रहे धोनी क्रिकेट से दूर, लेकिन कमाई में टॉप पर हैं धोनी. बिजनेस, ब्रांड्स और आईपीएल से करोड़ों कमा रहे हैं.