Happy Birthday Sourav Ganguly: गांगुली के 8 बड़े कारनामे

प्लेयर ऑफ द मैच सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में लगातार चार बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं.

चार साल, चार हजार 1997 से 2000 के बीच दादा ने हर साल 1000 से ज्यादा रन बनाए. ये आंकड़े बताते हैं कि उस दौर में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ गांगुली ही थे.

बाएं हाथ का दबदबा वनडे में 11,363 रन बनाकर सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के बल्लेबाज बने. वर्ल्डवाइड वो संगकारा और जयसूर्या के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

रन भी, विकेट भी गांगुली वनडे में 10,000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले चुनिंदा 6 खिलाड़ियों में शामिल हैं. बैट और बॉल दोनों से योगदान देना उन्हें खास बनाता है.

विदेशी जमीं पर शतक गांगुली के वनडे करियर के 22 शतकों में से 18 विदेशी जमीन पर आए. ये आंकड़ा बताता है कि वो घर के नहीं, मैदान के शेर थे.

ऑस्ट्रेलिया में शतक सौरव गांगुली पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे शतक जड़ा. टेस्ट में भी उन्होंने SENA देशों में लगभग हर जगह शतक ठोका.

नॉकआउट का बादशाहा बादशाह ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में शतक जमाने वाले गिने-चुने बल्लेबाजों में गांगुली शामिल हैं. उनके नाम ऐसे मौकों पर 3 सेंचुरी हैं.

कप्तानी में बदलाव सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का वह कप्तान माना जाता है जिसने टीम को विदेशी धरती पर लड़ना सिखाया और ‘घर के शेर’ वाली छवि तोड़ी.