IPL में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, नंबर 1 पर है ये दिग्गज
IPL 2025
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और 18वें सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
टॉप 5 खिलाड़ी
आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाकर यह रिकॉर्ड स्थापित किया था, जो अब तक टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 में 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे, जो तब एक ऐतिहासिक पारी मानी गई थी.
क्वींटन डी कॉकसाउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्वींटन डी कॉक ने आईपीएल 2022 में 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए थे, जो शानदार पारी के तौर पर याद की जाती है.
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2015 में 59 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए थे. उनकी यह पारी भी कई फैंस के लिए यादगार बन गई.
केएल राहुल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए थे, जो उस सीजन की सबसे बड़ी पारी थी.