साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. डेल स्टेन
डेल स्टेन ने 2004 से 2019 तक खेले 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके. वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7/51 रहा है.
2. शॉन पॉलॉक
शॉन पॉलॉक ने 1995 से 2008 तक 108 टेस्ट में 421 विकेट चटकाए. उनका इकॉनमी रेट भी शानदार 2.39 रहा.
3. मखाया एनटीनीमखाया एनटीनी ने 1998 से 2009 तक 101 टेस्ट में 390 विकेट लिए. वह अफ्रीकी धरती के पहले अश्वेत सुपरस्टार गेंदबाज थे.
4. कगिसो रबाडाकगिसो रबाडा अब तक 71 टेस्ट में 332 विकेट ले चुके हैं और वह इस सूची में तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं. उनका औसत सिर्फ 21.82 है.
5. एलन डोनाल्डएलन डोनाल्ड ने 1992 से 2002 तक 72 टेस्ट खेलते हुए 330 विकेट लिए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 8/71 रहा.
6. मोर्ने मोर्कल
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट में 309 विकेट झटके. वह अपनी बाउंस और लेंथ के लिए जाने जाते थे.
7. जैक कैलिसजैक कैलिस को मुख्य रूप से बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उन्होंने 165 टेस्ट में 291 विकेट भी लिए हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाते हैं.