सर डॉन ब्रैडमैनमहान डॉन ब्रैडमैन ने साल 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 9 पारियों में 810 रन बनाए थे. वो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं.
ग्राहम गूचइंग्लैंड के ग्राहम गूच ने साल 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 752 रन बनाए थे. वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
सुनील गावस्करसाल 1978/79 में भारत के सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे.
डेविड गॉवरइंग्लैंड के डेविड गॉवर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में 9 पारियों में बनाए 732 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसतक 81.33 का था.
शुभमन गिलइंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 25 वर्षीय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अब तक 4 टेस्ट में 722 रन बना लिए हैं.
सर गैरी सोबर्सइंग्लैडं के खिलाफ 1966 में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 722 रन बनाए थे.
शुभमन तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड?
गिल को ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब सिर्फ 88 रन की जरूरत है. एक टेस्ट बाकी है. क्या शुभमन इतिहास रचेंगे?