IPL 2025 में अब तक कितने शतक लगे हैं?

IPL 2025 IPL 2025 में अब तक 26 मैचों में सिर्फ 3 शतक लगे हैं.

पहला शतक ईशान का पहला शतक ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ लगाया.

तूफानी बल्लेबाजी किशन ने ओपनिंग में आकर तूफानी अंदाज में शतक ठोका.

प्रियांश ने जड़ा शतक दूसरा शतक पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या ने जड़ा.

मिडिल ऑर्डर से धमाका आर्या ने मिडिल ऑर्डर में संभलकर खेलते हुए शतक पूरा किया.

अभिषेक का कमाल तीसरा शतक SRH के अभिषेक शर्मा ने मुंबई के खिलाफ ठोका.

शतकवीर सिर्फ तीन अब तक किशन, आर्या और अभिषेक ने IPL 2025 में शतक जड़े हैं.