चैंपियंस ट्रॉफी 202519 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. यह टूर्नामेंट का 9वां संस्करण है, जो पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.
रोहित शर्माकप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के विनिंग कप्तानों के बारे में.
1998 - हैंसी क्रोनिए (दक्षिण अफ्रीका)
हांसी क्रोनिए की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने पहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था. उनकी नेतृत्व क्षमता की दुनियाभर में सराहना की गई.
2000 - स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड को उनका पहला प्रमुख ICC ट्रॉफी दिलवाया. इस जीत में क्रिस केर्न्स और नाथन एस्टल जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन शामिल था.
2002 - सौरव गांगुली (भारत) और सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
2002 संस्करण में भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से खिताब जीता था. कप्तान सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या ने बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के बाद ट्रॉफी शेयर किया था.
2004 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी हासिल की थी. यह जीत कैरेबियाई क्रिकेट के लिए गर्व का पल था.
2006 और 2009 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2006 और 2009 में लगातार दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलवाया. उनकी आक्रामक कप्तानी शैली ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
2013 - एमएस धोनी (भारत)
2013 में, एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता. धोनी की नेतृत्व में टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह गौरव हासिल किया था.
2017 - सरफराज अहमद (पाकिस्तान)
2017 के संस्करण में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.